Job , Scholarship , Loan , Govt Schemes , Study , Computer & Technology

Breaking

Thursday, 19 November 2020

PostMatric Scholarship 2020 SC

 


पोस्टमेट्रिक स्कालरशिप 2020 (SC)

Post Matric Scholarship for SC (MP)


यह स्कालरशिप मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को विभाग द्वारा प्रति वर्ष शिक्षा के लिए दी जाती हे इसके लिए स्नातक व् स्नातकोत्तर कोर्स में अध्यनरत विद्यार्थी पात्र है


Objectives/उद्देश्य
अनुसूचित जाति वर्ग के अंतर्गत आने वाले विध्यार्थियों हेतु छात्रवृत्ति
Scholarship for SC Catagory Students

SC Scholarship MP

पात्रता/ Eligibility 
पोर्टल अपना पंजीकरण करें एवं लॉग इन करके आप पात्रानुसार योजना का लाभ के सकते
 मध्यप्रदेश के मूलनिवासी हो
अनुसूचित जाति वर्ग का सर्टिफिकेट हो
कॉलेज में अध्यनरत हो


लाभ / Benefit 
छात्रवृत्ति का लाभ विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय, संस्था, कोर्स, कोर्स फीस आदि पर निर्भर करती है


प्रक्रिया / Process
विद्यार्थिओं को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, रजिस्ट्रेशन के लिए अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, केटेगरी, जेंडर, समग्र आई डी, मोबाइल नंबर इत्यादि की आवश्यकता होगी!


दस्तावेज / Document
Aadhar Card, Samagra ID
Passport Photo
Income Certificate, Cast Certificate, Domicile Certificate
Last Class Marksheet, 10th Class Marksheet 
College Fees Receipt
Counseling ID or college allotment letter

नए विद्यार्थियों को ऊपर दिए गए समस्त डॉक्यूमेंट फॉर्म भरते समय लगेंगे, ऐसे विद्यार्थी जो पहले से स्कालरशिप ले रहे है उन्हें स्कालरशिप नवीनीकरण करवाना होगा
SC स्कालरशिप नवीनीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज/Document -
फीस रसीद, अंतिम मार्कशीट, आय प्रमाणपत्र

No comments:

Post a Comment