Job , Scholarship , Loan , Govt Schemes , Study , Computer & Technology

Breaking

Sunday, 6 December 2020

जाति प्रमाण पत्र में जन्म दिनांक कैसे देखें

 How to Check Date of Birth in Cast Certificate 


जाति प्रमाण पत्र में जन्म दिनांक कैसे देखें??

जमाना अब डिजिटल हो चुका है ओर डिजिटल हो चुका है आपका जाति प्रमाण पत्र, अब आपके जाति प्रमाण पत्र की समस्त जानकारी आप सर्टिफिकेट नंबर डालते ही ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। आपके जाति प्रमाण पत्र में आपकी जन्म तारीख जुड़ी होती है जो आपको जाति प्रमाण पत्र पर नहीं दिखाई देती है। आप इस पोस्ट को पुरा समझ कर आपके जाति प्रमाण पत्र मे जन्म दिनांक देख सकते है।

अगर आपकी अंकसूची में व जाति प्रमाण पत्र में जन्म दिनांक अलग अलग है तो भविष्य में आपको समस्या हो सकती है।

अपने जाति प्रमाण पत्र में जन्म दिनांक देखने के लिये निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करें।

1. सबसे पहले अपना जाति प्रमाण पत्र क्रमांक, अपने जाति प्रमाण पत्र पर देखे।


यह भी पढे : CPCT क्या है, जानकारी व सीलेबस

2. अब "एमपी ई डिस्‍ट्रीक्‍ट" के पोर्टल पर जाएं जिसकी लिंक पोस्ट के अंत मे दी गई है।

3. एम पी ई डिस्‍ट्रीक्‍ट पोर्टल पर "सिटिजन अनुभाग" में "आवेदन की स्थिति" पर क्लिक करें ।


4. आवेदन की स्थिति पर क्लिक करनेे के बाद रजिस्‍ट्रेशन नंबर वाले बॅाक्‍स में जाति प्रमाण पत्र का नंंबर डालें व सुरक्षा कैैैैैप्‍चा डालकर, सर्च पर क्लिक करें।  



5. अब सामने नया ऑप्‍शन दिखाई देगा , जिसमें "view" पर क्लिक करेेंं ।


 

  6. अब "File" ऑप्‍शन में "view" पर क्लिक करें । 


7. अब सामने 1 से 6 तक  नबंर दिखाई  देंंगे, जिसमेंं नंबर  1 पर  क्लिक करें । 

अब आपके सामने आपकेे जाति प्रमाण पत्र का आवेदन दिखाई देगा । जिसमें आप जन्‍म दिनांक देख सकते है । 

एमपी ई डिस्‍ट्रीक्‍ट के पोर्टल (वेबसाईट) पर जाने के लिये क्लिक करे।

https://scholarjob.blogspot.com/

No comments:

Post a Comment