Job , Scholarship , Loan , Govt Schemes , Study , Computer & Technology

Breaking

Saturday, 28 November 2020

CPCT Exam क्या है | Syllabus

 

CPCT Exam क्या है

सीपीसीटी (CPCT) क्या है

सीपीसीटी की शुरुआत मध्य प्रदेश में वर्ष 2015 में  की गयी थी, सीपीसीटी एक कंप्यूटर ज्ञान परीक्षा है, सीपीसीटी के माध्यम से अभ्यर्थियों का कंप्यूटर ज्ञान का आकलन कर उनकी योग्यता को प्रमाणित किया जाता है, मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी इस परीक्षा का उद्देश्य, शासकिय विभागों में आवेदन करने हेतु छात्रों को Computer & IT के क्षेत्र में शिक्षित करना है।


मध्य्प्रदेश कि कई सरकारी नोकरीयो की भर्ती मे CPCT सर्टिफिकेट अनिवार्य है, अभी निकली Group 02 Sub Group 4 कि भर्ती मे भी CPCT सर्टिफिकेट अनिवार्य मांग़ा गया है, विगत वर्ष मे निकली पट्वारी भर्ती मे भी CPCT  अनिवार्य था।

ये भी पढ़े: मध्यप्रदेश स्कालरशिप


सीपीसीटी परीक्षा

सीपीसीटी अर्थात कंप्यूटर दक्षता प्रमाण परीक्षा, इस एग्जाम के माध्यम से अभ्यर्थी को कंप्यूटर निपुणता का प्रमाण प्राप्त होता है।

CPCT = Computer Proficiency Certificate Test

सीपीसीटी परीक्षा दो भागो में होती है, 

Part - 1. Objective Paper (Computer/Math/GK) - जिसमें 75 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाते हैं, तथा

Part - 2. Hindi & English टाइपिंग टेस्ट होता है, दोनों टेस्ट के लिए 15-15 मिनट का समय प्राप्त मिलता है |

सीपीसीटी परीक्षा का आयोजन मैप-आई.टी. द्वारा किया जाता है,  परीक्षा में स्कोर के आधार पर प्रत्येक अभ्यर्थी को CPCT स्कोर कार्ड प्रदान किया जाता है।

ये भी पढ़े: परीक्षा फीस में छूट

सीपीसीटी परीक्षा हेतु योग्यता

सीपीसीटी परीक्षा में सम्मिलित होनें वाले अभ्यर्थी को 12 वी कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, तथा उम्र 18 वर्ष होना आवश्यक है |

सीपीसीटी परीक्षा सिलेबस  

1. Familiarity with computer systems

2. Knowledge of Basic Computer Operations
3. Proficiency in general IT skills
4. Reading Comprehension
5. Mathematical & Reasoning Aptitude
6. General Awareness
7. Keyboard Skills ( Typing in English & Typing in Hindi)

सीपीसीटी परीक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

CPCT Exam Fees - 660 RS

CPCT स्कोर कार्ड 4 वर्ष के लिये वेलिड रह्ता है, जिसका उपयोग मध्य प्रदेश में किसी भी शासकीय विभाग / कार्यालय में आवेदन करते समय निर्धारित अवधि के लिए किया जा सकेगा।

वर्तमान नोटिस के अनुसार CPCT सर्टिफिकेट अब 7 वर्ष के लिए वैलिड रहेगा।

CPCT कि परीक्षा हर 2-3 माह मे होती है।

मध्य्प्रदेश कि कई सरकारी नोकरीयो की भर्ती मे CPCT सर्टिफिकेट अनिवार्य है, अभी निकली Group 02 Sub Group 4 कि भर्ती मे भी CPCT सर्टिफिकेट अनिवार्य मांग़ा गया है, विगत वर्ष मे निकली पट्वारी भर्ती मे भी CPCT  अनिवार्य था।

ये भी पढ़े - सरकारी नोकरी - Group 02 Sub Group 4

1 comment: