Job , Scholarship , Loan , Govt Schemes , Study , Computer & Technology

Breaking

Wednesday, 28 October 2020

Gaon Ki Beti Yojna (गावँ की बेटी योजना)

Gaon Ki Beti Yojna

गांव की बेटी योजना

गांव में रहने वाली छात्राओं के लिए छात्रवर्त्ति योजना

Objectives / उद्देश्य

योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभावान छात्राओ को उच्च शिक्षा प्राप्त करने की ओर प्रोत्साहित करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। प्रत्येक गांव से प्रति वर्ष 12 वीं कक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को हर वर्ष 500 रुपए प्रतिमाह की दर से 10 माह तक छात्रवृत्ति दी जाती है।

Eligiblity / पात्रता

छात्रा ने 12 वीं की परीक्षा में 60 % या उससे ज्यादा अंक प्राप्त किये हों एवं छात्रा ग्रामीण क्षेत्र में निवास करती हो

(गाँव की बेटी प्रमाण पत्र हो)

Benefit / लाभ

छात्रा को 5000 तक की सहायता प्रतिवर्ष प्रदान की जाती है

Process / प्रक्रिया

SC/ ST/ OBC/ General की छात्रायें गांव की बेटी के अवेदन पत्र को पुर्ण भर कर, छात्रवृत्ति पोर्टल पर अपना पंजीयन करें, इसके पश्चात छात्रवृत्ति पोर्टल पर पंजीयन आई डी से लॉग इन करके योजना के लाभ के लिए आवेदन कर सकती हैं

Document/दस्तावेज

कॉलेज प्रथम वर्ष में अध्ययनरत छात्राओं को गावं की बेटी योजना का नया रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए जरुरी डॉक्यूमेंट 10 वी व 12 वी  की मार्कशीट, आय प्रमाणपत्र, मूलनिवासी प्रमाणपत्र, जातिप्रमाणपत्र (यदि लागू हो), कॉलेज फीस की रसीद, आधार कार्ड, समग्र id , पासपोर्ट फोटो व गावं की बेटी योजना का पूर्ण भरा हुवा आवेदन पत्र अनिवार्य होगा 

जो छात्राये गावं की बेटी योजना का लाभ ले रही है या पिछले वर्ष ले चुकी है वे आवेदन का नवीनीकरण/ Renew करवाये । नवीनीकरण हेतु किसी दस्तावेज की आवस्यकता नही है। सिर्फ स्कालरशिप पोर्टल का id पासवर्ड व वर्तमान कक्षा की एड्मिशन दिनांक से गावँ की बेटी योजना का नवीनीकरण करवा सकते है।

नोट- यदि आप गावँ की बेटी योजना(स्कालरशिप पोर्टल) का id व पासवर्ड  भूल गए है तो student - Recover Password के माध्यम से आसानी से अपना id पासवर्ड प्राप्त कर सकते है।


Post Matric Scholarship 2020 SC

Post Matric Scholarship 2020 OBC

7 comments: